Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTगहरे गड्डे में डूबनें से मासूम किशोर की मौत

गहरे गड्डे में डूबनें से मासूम किशोर की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) कबाड़ बीन रहे किशोर का पैर अचानक गड्डे में चला गया| कड़ी मेहनत के बाद उसे तलाश किया गया जिसके बाद उसे सीएचसी भेजा गया| सीएचसी में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी| परिजनों में कोहराम मच गया|
कोतवाली क्षेत्र के तकीपुर निवासी 11 वर्षीय प्रदीप पुत्र रामसेवक अपने भाई सोनू व पड़ोसी शिवम, संदीप व राजा के साथ रोहिला क्रासिंग के निकट कबाड़ा बीनने गया था| अचानक उसका पैर फिसलनें से वह गहरे गड्डे में चला गया| उसे बचानें के लिए उसके दोस्त भी गड्डे में कूद गये जिससे वह भी डूबने लगे| बमुश्किल लोगों नें उसके दोस्तों को सकुशल बाहर निकाला| कड़ी मसक्कत के बाद प्रदीप को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया|
सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद मौके पर आ गये| उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी से बालक को सीएचसी भेजा| सीएचसी में चिकित्सक नें प्रदीप को मृत घोषित कर दिया| मृतक का पिता रामसेवक पल्लेदारी करता है| प्रदीप पांच भाई बहनों में प्रदीप तीसरे नंबर का था| उपनिरीक्षक उदय सिंह ने शव का पंचनामा भरा| लेकिन परिजनों नें  पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments