Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTपुल से टकरानें में तेज रफ्तार मोटर वोट के परखच्चे उड़े, बड़ा...

पुल से टकरानें में तेज रफ्तार मोटर वोट के परखच्चे उड़े, बड़ा हादसा टला

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गंगा में म मोटर वोट चला रहे युवक अचानक दुर्घटना का शिकार हो गये| तेज रफ्तार मोटर वोट पुल के पोल में टकरा गयी| जिससे मोटर वोट के परखच्चे उड़ गये| मौके पर मौजूद गोताखोरों नें उसमे सबार तीन युवक को सकुशल निकाल लिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट पर तीन युवक एक वोटर वोट पर सबार होकर गंगा से पैसे निकालनें का प्रयास कर रहे थे| बहाव तेज होनें से मोटरवोट अनियंत्रित हो गयी| जिससे तेज रफ्तार मोटर वोट गंगा के पुल के दूसरे पोल से जा टकराई जिससे मोटर वोट के परखचे उड़ गये| वहीं उस पर सबार युवक जान बचाने के लिए गंगा में कूद गये|
मौके पर मौजूद उनके दूसरे साथियों नें उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया| पुलिस भी मौके पर पंहुची और जाँच की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments