Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकच्ची दीवार में दबकर मासूम नें तोड़ा दम

कच्ची दीवार में दबकर मासूम नें तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश होनें से गुरुवार को कच्चे मकान की दीवार मासूम के ऊपर गिर गयी| जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस नें मौके पर आकर जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा निवासी गौतम वाथम का 6 वर्षीय पुत्र विवेक अचानक घर की कच्ची दीवार गिरनें से मौत के मुंह में चला गया| उसकी दीबार के मलबे में दबनें से दर्दनाक मौत हो गयी| विवेक की माँ सोनी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|  मामले की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल और थानाध्यक्ष दिनेश गौतम मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल की|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments