Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएंबुलेंस कर्मियों के सरकारी आवास भी खाली करानें का फरमान

एंबुलेंस कर्मियों के सरकारी आवास भी खाली करानें का फरमान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुख्य चिकित्साधिकारी नें 108 व 102 एंबुलेंस के चालकों और ईएमटी द्वारा जनपद के सरकारी अस्पतालों में प्रयोग किये जा रहे सरकारी आवास भी खाली करानें के आदेश जारी कर दिये|
सीएमओ डॉ० सतीश चन्द्रा नें जारी आदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज, कायमगंज, राजेपुर, नवाबगंज, शमसाबाद, मोहम्मदाबाद, बरौन व सिबिल अस्पताल लिंजीगंज के चिकित्सा अधीक्षक को आदेश जारी किया| जिसमे कहा काफी प्रयास के बाद भी ईएमटी और पायलट एंबुलेंस चलानें को राजी नही हुए तो उनसे चाबी ले ली गयीं|
लिहाजा सभी चिकित्साधीक्षक पुलिस के सहयोग से उनके यहाँ सरकारी आवास घेरे ईएमटी व चालको से खाली कराएं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments