Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजलभराव से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं, कोतवाली बनी तालाब

जलभराव से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं, कोतवाली बनी तालाब

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बारिश के पानी से हो रहे रहे जल भराव में आम जनता की परेशान नही है| पुलिस भी माथा पकड़ कर बैठ गयी है| जल निकासी की व्यवस्था ना होनें से मोहल्लों के साथ ही कोतवाली में भी मुसीबत का समंदर बहता दिख रहा है|
दरअसल मोहम्मदाबाद में भी नालियां चोक होने गलियों में जलभराव हो गया। कोतवाली परिसर में भी पानी भर गया। जिससे कोतवाली आने जाने वाले व पुलिस कर्मियों को पानी में घुसकर निकलना पड़ा। फरियादी भी काफी मुश्किल से कोतवाली के भीतदाखिल हो रहे थे| नालियों का पानी कीचड़ अधिक होनें से निकल नही पा रहा जिससे कोतवाली परिसर समन्दर बन गया| यह जल भराव हर वर्ष होता है| लेकिन जल भराव की समस्या का कोई स्थायी समाधान नही निकल पा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments