Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएमओ को एंबुलेंस कर्मियों नें सौंपीं 46 गाड़ियों की चाबियां

सीएमओ को एंबुलेंस कर्मियों नें सौंपीं 46 गाड़ियों की चाबियां

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते तीन दिन से चल रहे 108 व 102 एंबुलेंस के पायलट और कर्मचारियों का धरना आखिर खत्म हो गया|
आंदोलन कर रहे एंबुलेंस पायलट और कर्मियों के साथ पूरे दिन गौरिल्ला युद्ध चला| लेकिन दोपहर को बात बनते बनते बिगड़ गयी| लेकिन दोपहर बाद आखिर 46 एंबुलेंस चालकों नें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सतीश चंद्रा को सभी एम्बुलेंसो की चाबी लिखित रूप से सुपुर्द कर दी| मुख्य चिकित्साधिकारी नें बताया कि सभी 46 एंबुलेंसों की चाबी जमा करा ली गयीं है| कर्मचारियों को समझाया गया कि आखिर यह राजकीय सम्पत्ति है| इस लिए चाबी देनी ही होंगी|धरने पर बैठी मृतक पायलट की बेबा
कोरोना काल में 108 एंबुलेंस के चालक मुकेश कुमार की मौत हो गयी थी| एंबुलेंस के हंगामे के चलते ही मृतक मुकेश की पत्नी सुनीता अपनी बेटी 18 वर्षीय दामिनी, 17 वर्षीय प्रिया, 14 वर्षीय पल्लवी , 12 वर्षीय शिम्मी व 2 वर्षीय पत्नी अवनि के साथ देवर मुकेश के साथ धरनें पर बैठ गयी| उन्होंने मुआबजे की  मांग की| जिस पर सीएमओ नें भरोसा दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments