Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदूसरी शादी करनें में फंसे दारोगा जी, मुकदमा दर्ज

दूसरी शादी करनें में फंसे दारोगा जी, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पहली पत्नी होनें के बाद भी दूसरा विवाह करनें के मामले में दारोगा जी फंस गये| उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|
जनपद लखमीपुर खीरी गोला व हाल निवासी पुलिस लाइन के पीछे फतेहगढ़ अंजू शुक्ला नें बीते 1 जुलाई 2021 को  शिकायत की थी कि उनके पति दारोगा जितेन्द्र कुमार शुक्ला से हिन्दू रीति रिबाज के तहत विवाह किया था| जिसके बाद उनके दो पुत्री और एक पुत्र हैं|  अंजू नें आरोप लगाया कि जितेन्द्र कुमार नें झूठ बोलकर पहली पत्नी होनें के बाद भी दूसरी शादी कर ली| जाँच सीओ अमृतपुर को दी गयी थी| सीओ की जाँच में दारोगा जी दो पत्नी वाले साबित हो गये| जिसके बाद सीओ अजेय शर्मा नें कोतवाली फतेहगढ़ में आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें की तहरीर दी| पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments