Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकपड़ा व्यापारी के पुत्र को पीटकर की तोड़फोड़, लूट का आरोप

कपड़ा व्यापारी के पुत्र को पीटकर की तोड़फोड़, लूट का आरोप

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सोमवार देर शाम तगादे के विवाद में कपड़ा व्यापारी के पुत्र के साथ मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ कर दी गयी| व्यापारी के पंहुचने पर उसे भी दबंगों नें जान से मारनें की धमकी दी| व्यापारी नें नकदी और सामान लूटने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी| पुलिस जाँच कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के पलरिया निवासी संतोष राठौर पुत्र शिवशंकर नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि उसकी मोहल्ला नितगंजा में कपड़ो की दुकान है| जिस पर उनका पुत्र अश्वनी राठौर बैठा था| संतोष नें पुलिस को बताया कि उनका शाकिर के साथ कुछ लेंनदेंन चलता है|  जिसके विवाद के चलते शाकिर अपने पुत्र शादाव व तीन पुत्र अज्ञात व 50 अन्य लोगों के साथ आया और दुकान पर बैठे अश्वनी के साथ मारपीट कर दी| संतोष नें आरोप लगाया कि दबंगों नें तोड़फोड़ कर उसे भी जान से मारनें की धमकी दी और गुल्लक से नकदी और दुकान से कपड़े लूट ले गये| जानकारी मिलने पर हिन्दू महासभा से युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा व प्रदेश सचिव सौरभ मिश्रा आदि भी कोतवाली आ धमके| उन्होंने कड़ी कार्यवाही की मांग की| चौकी इंचार्ज चंद प्रकाश तिवारी नें बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments