अगस्त तक समस्त आरोग्य केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के आदेश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमे डीएम संस्थागत प्रसव की स्थिति सुधारने को लेकर गंभीर दिखे| उन्होंने सीएमओ को सख्त निर्देश भी दिये| इसके साथ ही उन्होंने अगस्त तक समस्त आरोग्य केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये|
डीएम ने संस्थागत प्रसव की स्थिति सुधारने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव का प्राइवेट अस्पतालों से भी डाटा लिया जाए। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चन्द्रा को समस्त स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर प्रसव कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर एएनएम नहीं वहां एएनएम की तैनाती की जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली को औचक निरीक्षण कर सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता स्वयं चेक करने के निर्देश दिये।
आरसीएच पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की स्थित ठीक नहीं मिली। डीएम ने आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं की 100 प्रतिशत फीडिंग कराने के निर्देश दिये, ताकि उन्हें जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना समय पर लाभ प्राप्त हो सके। डीएम ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों में आशा, एएनएम एवं अन्य कर्मचारी द्वारा लापरवाही की जा रही है तो उसके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाये। 100 प्रतिशत आशा भुगतान कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समय समय पर आशाओं की ट्रेनिंग कराई जाए। जिलाधिकारी ने सीएमओ को स्वयं सप्ताह में ब्लाकवार समीक्षा कर स्वास्थ्य विभाग में चल रही योजना में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी को लोहिया अस्पताल में डायलेसिस यूनिट हेतु चल रहे निर्माण का हर 15 दिन में निरीक्षण करने के निर्देश दिये। माह अगस्त तक समस्त आरोग्य केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक में ज्ञात हुआ कि नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव नहीं कराए जा रहे है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वयं समीक्षा कर नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव कराने के निर्देश दिये।