Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTसब्जी विक्रेता की सोता नाला में डूबने से मौत

सब्जी विक्रेता की सोता नाला में डूबने से मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सब्जी विक्रेता की सोतानाला में डूबने से मौत हो गयी| पुलिस नें ग्रामीणों की मदद से उसके शव को बरामद कर लिया| परिजनों में कोहराम मच गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सलाबत खां निवासी 55 वर्षीय राजेन्द्र सक्सेना सब्जी बिक्री करनें का कार्यक करता था| वह बीते दिन शाम को कटरी धर्मपुर से वापस आते रास्ते में सोतानाला में डूब गया| सोमवार को उसका शव ग्रामीणों नें पानी में तैरते हुए देखा| जिस पर पुलिस को सूचना दी गयी| पुलिस नें ग्रामीणों की मदद से उसके शव को बाहर निकला| राजेन्द्र की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया| पत्नी कमला का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments