Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसगे भाईयों को कुँए में उल्टा लटका कर पीटा

सगे भाईयों को कुँए में उल्टा लटका कर पीटा

फर्रुखाबाद:(जहानगंज/कमालगंज संवाददाता) युवती भगाने के आरोप में सगे भाईयों को नलकूप में बंधक बनाकर जमकर पीट दिया गया| पीड़ितों नें कुंए में लटकानें का अभी आरोप लगाया| पुलिस नें घायलों का सीएचसी में मेडिकल कराया |
थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम छग्गें नगला निवासी पुष्पेन्द्र व रूपेंद्र पुत्र रामनरेश को कुछ दबंग युवती भगाने के शक में पकड़ ले गये| पीड़ित रूपेंद्र नें बताया कि आरोपी दोनों भाईयों को नलकूप में जबरन पकड़ ले गये| जिसके बाद नलकूप में बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई कर दी| किसी तरह पुष्पेन्द्र ने उनके चंगुल से खुद को आजाद कराकर पुलिस को सूचना दी| जिसके बाद कार्यवाहक थानाध्यक्ष उदयवीर फोर्स के साथ मौके पर आ गये| पुलिस को देखकर आरोप दोनों घायलों को मौके पर छोड़कर फरार हो गये| पीड़ितों नें नलकूप के कुँए में भी लटकाने का आरोप लगाया|
पुलिस नें मारपीट में जख्मी रूपेंद्र और पुष्पेन्द्र का सीएचसी पर मेडिकल परीक्षण कराया| कार्यवाहक थानाध्यक्ष नें बताया कुंए में लटकानें की बात गलत है| मारपीट की गयी| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments