Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEऊर्जा मंत्री को ट्वीट के बाद बिजली विभाग में दौड़ा करंट

ऊर्जा मंत्री को ट्वीट के बाद बिजली विभाग में दौड़ा करंट

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) विधुत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत एक आम आदमी नें ट्वीट के माध्यम से सूबे के ऊर्जा मंत्री को की| जिसके बाद सोये हुए बिजली विभाग के कर्मियों में करंट दौड़ गया| पढ़े क्या है मामला-
दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजे पर हाई-टेशन लाइन का विधुत पोल बीते काफी समय से टूटा और सड़क की तरफ झुका हुआ था| जिससे मोहल्ला गंगा नगर कालोनी निवासी मोनू दुबे नें ऊर्जा मंत्री को इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी| जिसके बाद बिजली विभाग में करंट दौड़ा तो लेकिन कार्यवाही काफी दिन बाद हो सकी|
रविवार को बिजली विभाग के अफसर और कर्मचारियों नें मौके पर आकर टूटा खम्भा हटाकर नये पोल पर सप्लाई सिफ्ट कर दी| सुबह से बिजली आपूर्ति बाधित रही जो शाम लगभग 5 बजे सुचारू हो सकी|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments