Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeCRIMEअधेड़ किसान नें फांसी लगाकर की आत्महत्या

अधेड़ किसान नें फांसी लगाकर की आत्महत्या

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) किसान नें फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| परिजन कर्ज में डूबने से फांसी लगानें की बात कह रहें है जबकि पुलिस घरेलू कलह कारण बता रही है| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जिंदापुर निवासी 55 वर्षीय छोटेलाल बीती रात घर से लगभग 9 बजे निकल गये और उन्होंने गाँव के निकट ही प्रदीप सिंह के खेत में खड़े जामुन के पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली| रात में पड़ोसी उमेश नें छोटेलाल को खेतों की तरफ जाते हुए देखा तो परिजनों को सूचना दी| जिस पर परिजन जब मौके पर पंहुचे तो छोटेलाल फांसी पर झूल रहे थे| आनन-फानन में परिजनों नें उसे फंदे से नीचे उतारा और चिकित्सक के पास ले गये तो चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
मृतक छोटेलाल के पुत्र प्रमोद नें बताया कि 3 जुलाई को मेरी सबसे छोटी बहन कल्लो की शादी थी| जिसके लिए पिता नें साढ़े तीन बीघा खेत डेढ़ लाख रुपए में रखा दिया था| इसके साथ ही बैंक के किसान क्रेडिट कार्ड पर भी लगभग डेढ़ लाख रुपए कर्ज हो गया था| जिससे वह परेशान रहते थे| मृतक फल तथा सब्जियां बेचने का कार्य करता था| मृतक छोटेलाल के 4 पुत्र राजेश, विनोद, प्रमोद तथा बृजेश तथा चार लड़कियां है जिसमें तीन की शादी हो चुकी है|
सूचना मिलने पर कोतवाल दिलीप कुमार बिंद मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| उप निरीक्षक विश्वनाथ आर्य सब का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा| कोतवाल नें बताया कि घरेलू कलह के चलते छोटेलाल नें फांसी लगा ली है| जाँच की जा रही है| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है|

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments