Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeACCIDENTससुर के निधन पर ससुराल जा रहे युवक की ट्रैक्टर की टक्कर...

ससुर के निधन पर ससुराल जा रहे युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) ससुर की मौत पर ससुराल जा रहे  टैम्पों सबार युवक को ट्रैक्टर नें कुचल दिया| जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरा|
थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम अनरतला खेतलपुर सौरिया निवासी 26 वर्षीय सुनील पुत्र इंद्रपाल माथुर के ससुर सुर्जन माथुर निवासी जैजना जलालाबाद शाहजहाँपुर की मौत हो गयी थी| जिससे वह अपनी पत्नी शारदा, माँ कलावती, रिश्तेदार भाग्यश्री पत्नी उदयवीर व अपनी बेटी सोनिका के साथ टैम्पों में सबार होकर ससुराल जा रहा था|
तभी कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ही मंडी समिति के निकट पंहुचा तो ट्रैक्टर नें उसके टक्कर मार दी| जिससे वह टैम्पों से नीचे गिर गया| जिससे सुनील कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया|
स्थानीय लोगों की मदद से सुनील को सीएचसी लाया गया जहाँ उसे डॉ० विपिन नें मृत घोषित कर दिया|
घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस नें ट्रैक्टर व टैम्पों को अपने कब्जे में ले लिया| पुलिस नें शव का पंचनामा की कार्यवाही की|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments