फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर बघार नाले के निकट अज्ञात वाहन नें बाइक सबार के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया| घायल को लोहिया अस्पताल लाया गया जहाँ उसको मृत घोषित कर दिया गया|
थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम लऊआनगला निवासी 35 वर्षीय संजय उर्फ बबलू पुत्र कश्मीर सिंह गुरूवार देर शाम बाइक से आ रहा था| तभी बघार नाले के निकट खाद फैक्ट्री के सामने किसी अज्ञात वाहन नें बबलू को कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया|
उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल लाया गया जहाँ डॉ० इमरान नें बबलू को मृत घोषित कर दिया| घटना की सूचना पर मृतक की माँ कंचन देवी पत्नी मालती देवी आदि परिजन लोहिया अस्पताल आ गये उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
आईटीआई चौकी इंचार्ज राजीव सिंह नें बताया कि अज्ञात वाहन से बाइक सबार की मौत हुई है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|
हाई-वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार की मौत
RELATED ARTICLES