Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEदहेज में बुलेट व डेढ़ लाख ना देंनें पर गर्भवती पत्नी को...

दहेज में बुलेट व डेढ़ लाख ना देंनें पर गर्भवती पत्नी को तीन तलाक, सात पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाल तीन तलाक दे दिया| पुलिस नें विवाहिता के 7 ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम अजीजलपुर निवासी तरन्नुम बानों पुत्री मुशीर खां नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में आरोप लगाया कि उसका विवाह बीते 22 जून 2020 को मुशीर खां पुत्र मैकू निवासी नसरतपुर कमालगंज के साथ हुआ था| शादी के बाद ससुराली अतिरिक्त दहेज में एक बुलेट बाइक, सोनें की चेन  व डेढ़ लाख की नकदी क मांग करके प्रताड़ित करने लगे| बीते 5 जून 2021 को कार में बैठाकर गाँव के किनारे मारपीट कर छोड़ चले गये| और तीन तलाक बोल दिया|
मामले में पुलिस नें पीड़िता अपने पति मुशीर खां, जेठ मुफीद, देवर रियाज, सास सकीला बेगम, ससुर मैकू उर्फ समद, ननद फिरदोष, जिठानी सबीना बेगम के खिलाफ धारा 498 ए, 323, 504, 506 और मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम की धारा 4 व दहेज उत्पीडन की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच दारोगा प्रशांत कुमार को दी गयी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments