Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWफर्रुखाबाद समेत 41 जिलो को मौसम विभाग ने किया अलर्ट,भारी बारिश के...

फर्रुखाबाद समेत 41 जिलो को मौसम विभाग ने किया अलर्ट,भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली का खतरा

लखनऊ: मानसून ने उत्तर प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों को सराबोर करने के बाद अब पूर्वी उत्तर प्रदेश की बारी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में गुरुवार को बारिश होगी। तड़के से ही बादलों की आगोश में आ चुके गोरखपुर, वाराणसी तथा प्रयागराज के अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यूपी के बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, बदायूं, संभल, एटा, कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बाराबंकी, लखनऊ, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, जौनपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली का भी खतरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments