Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमामूली विवाद में अधेड़ की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

मामूली विवाद में अधेड़ की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) रस्सी काटनें से शुरू हुआ विवाद ग्रामीण को काटकर मौत के घाट उतार देनें के बाद थमा| ग्रामीण की हत्या किये जाने की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर आ गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दमदमा निवासी 50 वर्षीय पप्पू पुत्र रामगुलाम का परिवार के ही राजकुमार से पन्नी में बंधी रस्सी काटनें को लेकर विवाद हो गया| जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते पप्पू पर आरोपी हमलावर हो गये| लाठी-डंडो से पीटा | जब इतने से भी उनका कलेजे को ठंडक नही मिली तो आरोपियों नें कुल्हाड़ी व चाकू से पप्पू को काटकर मौत के घाट उतार दिया| घटना में पप्पू का पुत्र धर्मेन्द्र और पत्नी किरन भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये| उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया| घटना की सूचना मिलने पर सीओ राजवीर, कोतवाल संजय मिश्रा घटना  स्थल पर पंहुचे| उन्होंने जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments