पूर्व विदेश मंत्री की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद सहित दो के खिलाफ गैर जमानती वारंट

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-CONG.

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) डॉ० जाकिर हुसैन मैमोरियल ट्रस्ट के घोटाले के मामले में पूर्व विदेश मंत्री की पत्नी लुईस खुर्शीद सहित दो के खिलाफ कोर्ट नें गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है| जिससे सियासी हलचल तेज हो गयी है|
दरअसल वर्ष पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद डॉ० जाकिर हुसैन मैमोरियल ट्रस्ट की परियोजना निर्देशक है| उनके खिलाफ आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन लखनऊ के निरीक्षक रामशंकर यादव  नें ट्रस्ट के तत्कालीन प्रतिनिधि प्रत्युश शुक्ला निवासी खतराना के खिलाफ मुकदमा कायमगंज कोतवाली में बीते 1 जून 2017 को दर्ज कराया गया था| जिसमे ट्रस्ट के द्वारा 71.50 लाख रूपये भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा दिये गये थे| जिसका उपयोग दिव्यागों को कैम्प लगाकर उपकरण वितरण में किया जाना था| जिसमे आरोप था कि ट्रस्ट के द्वारा कूटरचित तरीके से अभिलेखों में हेरफेर कर अधिकारियों की फर्जी हस्ताक्षर और मोहर लगायी गयी| इसके साथ ही  3 जून 2010 को कायमगंज में दिव्यांग कैम्प का आयोजन भी दिखाया गया| दर्ज कराये गये मुकदमें में प्रत्युश को आरोपी बनाया गया था|
लेकिन प्रत्युश शुक्ला की मौत हो गयी| मामले में कोर्ट में फतेहगढ़ कोर्ट में चार्ज सीट दाखिल की गयी| जिसमे लुईस खुर्शीद के साथ ही ट्रस्ट के सचिव अतहर फारुखी पुत्र मो० अहमद के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल हुई| मामले में आगामी 16 अगस्त की तारीख सुनवाई के लिए निहित की गयी है| जिसमे सीजेएम न्यायालय फतेहगढ़ नें लुईस व अतहर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिये हैं| जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गयी हैं|