Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSब्लाक प्रमुख और बीडीसी ने शपथ लेकर संभाला कार्यभार

ब्लाक प्रमुख और बीडीसी ने शपथ लेकर संभाला कार्यभार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) निर्वाचित हुए ब्लाक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) ने मंगलवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली। एसडीएम समेत प्रशासकीय अधिकारियों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण कराई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम ब्लाक कार्यालयों में होने के बाद पहली बैठक करके कोरम पूरा किया गया। भव्यता के साथ शपथग्रहण आयोजन होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर भी बधाइयों के संदेश चलने लगे।
जनपद में ब्लॉक में चुनाव संपन्न होने के बाद 7 ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए थे। उनका शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ| हालांकि सुबह से बारिश होने की वजह से कई जगह आयोजनों में व्यवधान भी पड़े। मोहम्मदाबाद में अमित दुबे बब्बन को एसडीएम सदर अनिल कुमार नें शपथ ग्रहण करायी| मौके पर सांसद मुकेश राजपूत, विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर, सपा के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह  यादव, सचिन सिंह यादव, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, भाजपा नेता राहुल राजपूत आदि रहे| राजेपुर में पल्लब सोमवंशी ने व्लाक प्रमुख पद की शपथ ली|
बढ़पुर विकास खंड की व्लाक प्रमुख पद पर सावित्री देवी का शपथ ग्रहण समारोह एक गेस्ट हॉउस में आयोजित हुआ| जहाँ साबित्री देवी नें पद और गोपनीयता की शपथ ली| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, भूदेव सिंह राजपूत, शैलेन्द्र राठौर, संजीव गुप्ता आदि रहे| कमलागंज में शकुंतला देवी को शपथ ग्रहण कराया गया| नवाबगंज में डॉ० अनीता रंजन नें व्लाक प्रमुख की शपथ ली| शमसाबाद में भाजपा की सुषमा पत्नी राजवीर वर्मा व कायमगंज में भाजपा की  अनुराधा दुबे ने शपथ ली| इसके बाद पहली बैठक की औपचारिकता भी पूर्ण की गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments