जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती

LUCKNOW धार्मिक सामाजिक

चित्रकूट: पद्विभूषण चित्रकूट तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य फेफड़ों में संक्रमण के कारण अस्वस्थ हैं। उन्हेंं इलाज के लिए उत्तराखंड के देहरादून में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हेंं सांस लेने में तकलीफ हो रही है वैसे अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के निजी सचिव व तुलसीपीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास ने बताया कि गुरु जी अपनी नियमित जांच के लिए देहरादून अस्पताल गए है। पिछले कुछ दिनों से उन्हेंं सांस लेने में तकलीफ थी। मेडिकल परीक्षण में सामने आया है कि उनके शरीर में पानी की अधिक मात्रा है जिसके कारण फेफड़ों में संक्रमण हो गया है। वरिष्ठ चिकित्सक की दे्खरेख में इलाज चल रहा है। सेहत में सुधार हो रहा है।
बताते हैं कि 16 जुलाई को अचानक तकलीफ बढऩे पर उन चिकित्सक से संपर्क किया गया था जिन्होंने गुरुजी का आपरेशन किया था। उन्होंने ही देहरादून लाने की सलाह दी थी। शरीर में पानी अधिक होने के कारण हाथ व पैरों में सूजन भी बताई जा रही है। उनकी तबीयत काफी दिनों से थोड़ी खराब है। बोलने में भी तकलीफ महसूस कर रहे हैं। वैसे हाल में संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले समेत कई आरएसएस के पदाधिकारी और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि भी मिलकर गए थे।