पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों का हंगामा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बीते लगभग 365 दिन के बाद हुई पालिका बोर्ड की बैठक में सभासद नाखुश दिखे| जिसमे उन्होंने जमकर हंगामा काटकर अधिशाषी अधिकारी व चेयरमैंन पर आरोप लगाये|
बोर्ड की बैठक बीजेपी चेयरमैंन सुनील चक की अध्यक्षता में आयोजित हुई| जिसके शुरू होनें पर ईओ की ओर से लेखाकार रामभवन ने पिछले वित्तीय वर्ष में किए गए खर्चों का बोर्ड द्वारा अनुमोदन का एजेंडा प्रस्ताव पढ़ा गया| वहीं सभा सदों नें हंगामा करते 25 सभासदों नें चेयरमैंन और सभासद के खिलाफ हंगामा करके निंदा प्रस्ताव दिया| सभासदों नें अध्यक्ष व ईओ पर बोर्ड की उपेक्षा कर मनमाने ढंग से कमीशन के लिए खरीददारी करने, अनावश्यक वाहनों व उपकरणों की खरीद कर फिजूलखर्ची करने का आरोप लगाया। शनिवार की बैठक में पारित होने वाले 21.30 करोड़ के बजट प्रस्ताव, कर्मचारियों की नियुक्ति, पिछले खर्चों के अनुमोदन व  आउटसोर्सिंग सहित सभी प्रस्ताव निरस्त कर दिए गये|
सत्यपाल लोधी, नरेश शर्मा, मुकेश गंगवार,सचिन यादव,आमिर खां, मसूद खां, आसिफ मंसूरी आदि रहे|