फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें दो उचित दर विक्रेताओं की दुकानों को निलंबित कर एफआईआर करानें के निर्देश दिये हैं|
डीएम नें विकास खंड कमालगंज के ग्राम दाश्यामपुर की उचित दर विक्रेता ऊषा देवी की दुकान को निलंबित कर दिया| वहीं विकास खंड शमसाबाद के ग्राम पंचायत झऊआ की उचित दर विक्रेता रत्नेश सिंह का कोटा भी निलंबित कर दिया | दोनों कोटेदारों के खिलाफ डीएम नें डीएसओ जीवेश कुमार मौर्य से जाँच करायी थी| जिसमें दोनों पर राशन वितरण में अनियमितता, घोर लापरवाही, कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर जाँच करायी| जाँच में शिकायत की पुष्टि हुई जिसके बाद डीएम नें दोनों उचित दर विक्रेताओं के अनुबंध पत्र निलंबित करनें की कार्यवाही कर दी|
इसके साथ ही करने के साथ-साथ कालाबाजारी में संलिप्त व्यापारी मुमताज अहमद ग्राम चिलसरा शमसाबाद के साथ ही दोनों कोटेदारों के खिलाफ एफआईआर करनें के आदेश दिये|