Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकाली नदी में डूबने से अधेड़ की मौत

काली नदी में डूबने से अधेड़ की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) काली नदी में नहाने गये युवक को मौत नें अपने आगोश में ले लिया| परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र एक ग्राम मितपुर निवासी छविनाथ जाटव काली नदी के निकट अपने खेत में काम कर रहा था | उसी दौरान तेज गर्मी का अहसास हुआ तो छविनाथ काली नदी में नहाने के लिए उतर गया| अचानक गहरे पानी में जानें से वह डूब गया| सूचना मिलने पर दारोगा अमित शर्मा मौके पर पंहुचे और परिजनों के कहनें पर शव का पंचनामा भरवाकर परिजनों को सौंप दिया|
मृतक की पत्नी मंजू देवी, भाई विश्वनाथ, पुत्र धमेन्द, पुष्पेन्द, सचिन, शानि का रो रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments