Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअश्लील व भड़काऊ मैसेज भेजनें में एडमिन सहित सात पर एफआईआर

अश्लील व भड़काऊ मैसेज भेजनें में एडमिन सहित सात पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) वाट्स-एप ग्रुप में अश्लील व भड़काऊ मैसेज भेजने के मामले में पुलिस नें 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जटवारा जदीद सुनार गली निवासी शिवेंद्र वाजपेयी नें शहर कोतवाली में तहरीर दी| जिसमे जुल्फिकार अंसारी, तौसीफ, जाबिक सन्नो, मोना जरी आर्ट , तश्रीफ़ अंसारी, उन्नू खां व वाट्स-एप ग्रुप  एडमिन अदब के खिलाफ धारा 153-ए, 120 बी, 67 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है|
शिकायत कर्ता नें पुलिस को बताया कि मस्ती फर्रुखाबाद के नाम से बनाये गये ग्रुप में उसे जोड़ा गया और उसके बाद उसमे अश्लील व धार्मिक भावनाओं को भडकानें वाला वीडियो डाला गया| लिहाजा कार्यवाही की जाए| बीती रात जानकारी होनें पर अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी व हिन्दू वादी नेता राजेश मिश्रा कोतवाली आ गये और रोष व्यक्त किया है| प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय नें बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जाँच कर कार्यवाही की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments