Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEमार्ग दुर्घटना में दारोगा के पुत्र की मौत

मार्ग दुर्घटना में दारोगा के पुत्र की मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बीएससी की परीक्षा देकर लौट रहे दारोगा के पुत्र की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी|
जनपद एटा के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी 24 वर्षीय आलोक यादव पुत्र संतोष यादव कायमगंज के एलवाई डिग्री कॉलेज में बीएससी फाइनल की परीक्षा दे रहा है| आलोक के पिता संतोष यादव जनपद बदायूं के थाना बिल्सी में उप निरीक्षक पद पर तैनात है| आलोक  कोतवाली फतेहगढ़ भोलेपुर फौजी कॉलोनी निवासी अपने दोस्त आर्यन के घर  बाइक से आ रहा था| उसी दौरान बरझाला के निकट अचानक बस चालक नें बाइक  सबार दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी| जिससे आलोक यादव व आर्यन घायल हो गये| उन्हें सीएचसी कमालगंज लाया गया जहाँ डॉ० अमरीश नें आलोक को मृत घोषित कर दिया| पुलिस जाँच कर रही है|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments