Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजमीन पर लेटे ग्रामीण को सर्प नें डसा, मौत

जमीन पर लेटे ग्रामीण को सर्प नें डसा, मौत

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) बीती रात घर में जमीन पर सो रहे ग्रामीण को अचानक सर्प नें डस लिया| परिजन उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लेकर आ रहे थे रास्ते में ग्रामीण नें दम तोड़ दिया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम साहबगंज निवासी 45 वर्षीय मलिखान सिंह पुत्र फुल सिंह बीती रात अपने पुत्र अंशुल के साथ जमीन पर विस्तर लगाकर सो रहे थे| रात को लघुशंका लगनें पर वह उठे तो उन्हें लगा की सर्प नें काट लिया| इसकी जानकारी मलिखान नें पास लेटे पुत्र अंशुल को दी| परिजन तत्काल उसे लेकर लोहिया अस्पताल के लिए निकले लेकिन रास्ते में मलिखान नें दम तोड़ दिया| जिस पर परिजन उसे वापस घर ले आये| मृतक की पत्नी शारदा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
मामले की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक नरसिंह यादव मौके पर आ गये और उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments