Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEसर्राफा दुकान में नकब लगाकर लाखों का माल साफ

सर्राफा दुकान में नकब लगाकर लाखों का माल साफ

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) सर्राफा दुकान से बीती रात चोरों नें हाथ साफ कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर लिये| घटना के बाद पंहुची पुलिस नें जाँच पड़ताल की|
दरअसल कस्बा निवासी विशाल पुत्र शैलेन्द्र कौशल की मोहम्मदाबाद-संकिसा मार्ग पर बाजार में सर्राफा की दुकान है| बीती रात चोर दुकान में पीछे से चढ़ आये| चोरों नें छत पर लगे जाल की सरिया काटकर गोदाम में प्रवेश किया| इसके बाद दीवार में नकब लगाकर दुकान में प्रवेश कर गये|
चोरों नें डेढ़ किलो चांदी, तीन चांदी के सिक्के, 3 हजार की रेजगारी तथा दो हजार नगद के साथ ही सोने के जेवरात चुरा ले गए| घटना की सूचना पर पुलिस व फारेंसिंग टीम मौके पर आ गयी| पुलिस नें जाँच पड़ताल की| प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंदी ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments