Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपेट्रोल लीक होनें से लगी भीषण आग,कार हुई राख

पेट्रोल लीक होनें से लगी भीषण आग,कार हुई राख

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) कार का पेट्रोल अचानक लीक होनें से उसमे भीषण आग लग गयी| जिससे कार चालक नें बमुश्किल कार से कूदकर अपनी जान बचायी| जबतक दमकल पंहुची तब तक कार राख में तब्दील हो चुकी थी|
थाना नवाबगंज के ग्राम चक्रपट्टी निवासी सुरेन्द्र पुत्र हरिचंद अपने दोस्त अजीत को साथ लेकर मारुती बैन से उसकी ससुराल जा रहे थे| ग्राम चित्रकूट के निकट अचानक पेट्रोल लीक होनें से उसमे आग लग गयी| जिससे भगदड़ मच गयी| दोनों नें बमुश्किल कार से कूदकर अपनी जान बचायी| लेकिन कार कुछ हो समय में राख के ढेर में तब्दील हो गयी|
सूचना पर दारोगा राजेश कुमार मौके पर आ गये| उन्होंने दमकल को सूचना दी| सूचना मिलने पर एक घंटे बाद दमकल मौके पर आ गयी| लेकिन तब तक अधिकतर आग बुझ गयी थी| लेकिन पानी डालने के दौरान दमकल का सिपाही श्याम बाबू घायल हो गया| 112 पुलिस ने राजेपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में श्याम बाबू सिपाही को भर्ती कराया है|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments