Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTदेवर की शादी के दिन भाभी की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

देवर की शादी के दिन भाभी की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज/नगर संवाददाता) घर में शादी की शहनाई बज रहीं थी| हर तरफ खुशियाँ की खुशियाँ नाच रहीं थी| लेकिन एक खबर नें खुशियों को मातम में बदल दिया| जब | पता चला कि देवर की शादी के दिन ही दुल्हे की भाभी की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गयी|
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र  के ग्राम उलियापुर निवासी 30 वर्षीय मंजुल देवी पत्नी विजेंद्र अपने देवर आनन्द की बारात में सोमवार शाम को ग्राम अताईपुर जानी थी| जिसका सामान लेनें मंजुल देवी बाजार कायमगंज अपने भाई के साथ आयी थी| गाँव झब्बू नगला के निकट अचानक ट्रैक्टर नें बाइक सबार मंजुल के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे मंजुल गंभीर रूप से जख्मी हो गयी| घायल मंजुल को उपचार के लिए सीएचसी लेकर आये| जहाँ से उसे हालत गंभीर गंभीर होंने पर डाक्टर विपिन सिंह नें लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया|  लोहिया अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मंजुल नें दम तोड़ दिया|अस्पताल पंहुचने पर डॉ० इमरान  नें उसे मृत घोषित कर दिया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments