शपथ ग्रहण संग जिला पंचायत की पहली बैठक भी सम्पन्न

CRIME FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION ZILA PANCHAYAT

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव सहित नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ ही पहली बैठक भी हुई। नवगठित जिला पंचायत में जिले के विकास की रणनीति तैयार की गयी। नए अध्यक्ष व सदस्यों के आगमन के मददेनजर सुबह से ही जिला पंचायत परिसर को चमकाने में कर्मचारी जुटे रहे। शपथ जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने दिलायी। कार्यक्रम के लिए परिसर में वाटर प्रूफ पंडाल तैयार कराया गया है
जिला पंचायत कार्यालय के बाहर बरामदे में जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण का मच सजाया गया| इसके बाद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोनिका यादव को शपथ ग्रहण करायी| इसके बाद मोनिका यादव नें अपने पक्ष के सभी सदस्यों को शपथ दिलायी| अध्यक्ष के समर्थन में रहे जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद सुबोध यादव अपने लगभग एक दर्जन सदस्य लेकर पंहुचे और सीधे एएमए के कमरें में आ गये| सुबोध ने कमरे में ही शपथ लेनें की बात कही बाहर बरामदें में शपथ लेनें से इंकार कर दिया|  मुख्य अधिकारी एनपी सिंह से कहा कि वह कमरें में ही शपथ लेगें|
लेकिन इस बात पर प्रशासनिक तंत्र राजी नही हुआ और अध्यक्ष नें भी कमरें में शपथ दिलानें से इंकार कर दिया| जिसके बाद सुबोध अपने समर्थक जिला पंचायत सदस्यों के साथ बाहर आ गये| उनके बाहर आनें पर अध्यक्ष नें सुबोध व उनके खेमे के सभी सदस्यों को शपथ दिलायी|
सांसद मुकेश राजपूत नें कहा यह चुनाव अराजकता को दूर भगानें का चुनाव था जिसमे सभी कामयाब हुए| पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव नें जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया और कहा कि प्रशासन और जिले के जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोकतान्त्रिक तरीके से चुनाव कराया गया|
सपा के पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव भी रहे मौजूद
दरअसल सचिन यादव लोक प्रिय नेता मानें जाते है| लेकिन जिला पंचायत चुनाव में पार्टी से बगाबत के आरोप में उन्हें सपा नें पार्टी नें 6 वर्ष के लिए बर्खास्त कर दिया| लेकिन उनकी बहन मोनिका यादव के शपथ ग्रहण में पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव को मच पर जगह मिली| इसके साथ ही सचिन के समर्थक दर्जनों सपा नेता उन्हें बधाई देनें कार्यक्रम में पंहुचे|
शपथ ग्रहण मेंजिला संगठन प्रभारी व और पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बाबूराम निषाद, सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, नागेन्द्र सिंह राठौर, सुशील शाक्य, अमर सिंह खटिक, कुलदीप गंगवार, डॉ० अनुपम दुबे, मोहम्मदाबाद व्लाक प्रमुख बब्बन दुबे आदि रहे|
पहली बैठक में बना विकास का एजेंडा
शपथ ग्रहण समारोह के बाद विकास भवन सभागार में जिला पंचायत की पहली बैठक हुई। बैठक में नवगठित जिला पंचायत की नियोजन व विकास, शिक्षा, निर्माण कार्य, स्वास्थ्य व कल्याण, प्रशासनिक तथा जल प्रबंधन समिति के गठन पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही जिला पंचायत के समग्र व समेकित विकास के लिए वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना तैयार करने पर भी चर्चा होगी। एएमए नें बताया कि 15 वें वित्त और 5 वें वित्त के 19 करोड़ का वजट प्राप्त होगा| इसके साथ ही पांच प्रस्ताव पारित हुए है|