Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिवपाल की सलाह: प्रदर्शन नहीं, जेपी-अन्ना की भांति आंदोलन करें अखिलेश

शिवपाल की सलाह: प्रदर्शन नहीं, जेपी-अन्ना की भांति आंदोलन करें अखिलेश

इटावा: लखीमपुर में महिला प्रत्याशी से अभद्रता की कटु निंदा करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भतीजे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत दी है कि प्रदेश भर में प्रदर्शन के बजाए लखनऊ में जयप्रकाश नारायण तथा अन्ना हजारे की भांति आंदोलन शुरू करें तभी पीडि़ता को न्याय मिल पाएगा।प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि 2022 में जो सरकार बनेगी, उसकी चाबी प्रसपा के पास ही रहेगी। हमारे बिना कोई सरकार नहीं बना पाएगा। किसी दल का नाम लिए बगैर कहा कि हमारा गठबंधन किसी बड़े दल से जल्द होगा। अपनी कर्मस्थली जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में तीन निर्विरोध तथा एक में मतदान से पार्टी के ब्लाक प्रमुख बनने पर कहा कि प्रसपा को क्षेत्र जनता ने अपार समर्थन दिया है। कहा, वर्तमान दौर में फेसबुक, ट्वीटर भी जरूरी हैं, लेकिन चुनाव जीतने के लिए धरातल पर जनसंपर्क भी बेहद जरूरी है।
चुनाव की रणनीति मतदाताओं की इच्छा के अनुरूप बनाई जाए, तभी सफलता मिलती है। ब्लाक प्रमुख चुनाव में प्रदेश में कई जगह हुई हिंसा को लेकर बोले, सरकार अपने ही लोगों पर अंकुश लगाने में विफल रही, जिससे अराजकता प्रकट हुई। इस गुंडागर्दी पर अंकुश लगना चाहिए अन्यथा हालात काफी भयावह होंगे। इस दौरान उनके पुत्र पीसीएफ चेयरमैन अंकुर यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, जिलाध्यक्ष सुनील यादव, प्रमुख महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता, नरेंद्र यादव, सीमा यादव, फरहान शकील, अनवार हुसैन, धीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments