Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEतांत्रिक के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आये बाबा-पौत्री की मौत

तांत्रिक के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आये बाबा-पौत्री की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) किसी तांत्रिक के कहने पर को पौत्री को लेकर ट्रेन का हार्न सुनानें आये बाबा व पौत्री दोनों ट्रेन की चपेट में आ गये जिससे दोनों की मौत हो गयी| घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के गांव फतेहउल्लाहपुर निवासी 61 वर्षीय प्रताप जाटव के भतीजे जितेन्द्र की दो माह की पुत्री दुर्गा कुपोषण का शिकार थी| जिससे वह अक्सर बीमार रहती थी| लिहाजा परिवार के सभी लोग उसको लेकर परेशान थे| उन्हें किसी तांत्रिक के कह दिया कि सुबह बच्ची को ट्रेन का हार्न सुना दिया जाए तो वह ठीक हो जायेगी| लिहाजा शनिवार को तडके प्रताप पौत्री दुर्गा को लेकर कमालगंज स्टेशन पंहुचा|
उसी दौरान करीब 3.22 पर बांद्रा से लखनऊ जाने वाली ट्रेन गुजरी| उसी दौरान प्रताप बच्ची को लेकर ट्रेक के करीब आ गये तो दोनों उसकी चपेट में आ गये और मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी| सूचना पर परिजन मौके पर आ गये। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेज दिए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments