फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) विकास खंड मोहम्मदाबाद में हुए व्लाक प्रमुख चुनाव में भी सुबोध यादव को फिर करारी पटखनी खानी पड़ी| अमित दुबे बब्बन नें अपने विरोधियों को परस्त कर 116 वोट पाकर विजयी घोषित किये गये|
दरअसल डॉ० अनुपम दुबे के भाई पूर्व व्लाक प्रमुख बब्बन दुबे के विरोध में सुबोध यादव ने अपने दो प्रत्याशी पंकज यादव और प्रशांत राठौर को चुनाव मैदान में उतारा था| लेकिन डॉ० अनुपम दुबे की राजनैतिक पैंतरेबाजी के आगे सुबोध को करारी हार का मुंह देखना पड़ा|
मतगणना के दौरान बब्बन दुबे को कुल 116 मत मिले और वह विजयी घोषित किये गये| जबकि उनके विरोधी पंकज को 10 और प्रशांत राठौर को तो केबल 2 मत ही मिल सके|
बब्बन दुबे की जीत की खबर व्लाक कार्यलय से सड़क पर आते ही उनके सर्मथकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी| जबकि सुबोध समर्थक मायूस होकर लौट गये| समर्थकों नें दोबारा व्लाक प्रमुख बने बब्बन दुबे के समर्थन में आतिशबाजी चलाकर और ढोल बजाकर खुशी का इजहार किया| समर्थकों नें उन्हें गोद में उठा लिया और जमकर नारेबाजी की|
बब्बन दुबे 116 मत पाकर दोबारा व्लाक प्रमुख बने, सुबोध समर्थकों की करारी हार
RELATED ARTICLES