Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा की अनीता रंजन दोबारा निर्विरोध नवाबगंज व्लाक प्रमुख

सपा की अनीता रंजन दोबारा निर्विरोध नवाबगंज व्लाक प्रमुख

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के नेता डॉ० जितेन्द्र यादव की पत्नी डॉ० अनीता रंजन दोबारा निर्विरोध व्लाक प्रमुख चुनी गयीं है| जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर है | वहीं नवाबगंज व्लाक में भाजपा को दाल नही गल सकी|
विकास खंड नवाबगंज में डॉ० अनीता रंजन व डॉ० जितेन्द्र यादव नें नामांकन पत्र दाखिल किये| वहीं अरविन्द गंगवार नें दो नामांकन पत्र के साथ ही रेनू निवासी रशीदपुर नें एक पर्चा व नीलम निवासी पिपराबोझी ने भी नामांकन पत्र खरीदे थे| लेकिन निर्धारित समयावधि तक वह पर्चा दाखिल करनें नही आये| डॉ० जितेन्द्र यादव और डॉ० अनीता रंजन के अलावा कोई दूसरा नामांकन दाखिल ना होनें से उनका निर्विरोध होना तय हो गया है|
वहीं शमसाबाद में भाजपा प्रत्याशी सुषमा पत्नी राजवीर वर्मा व कायमगंज में भाजपा प्रत्याशी अनुराधा दुबे निर्विरोध व्लाक प्रमुख बनी हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments