फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) प्राथमिक विद्यालय मिल्क सुल्तान में आयोजित कोरोना वैक्सीन कैम्प में ग्रामीणों नें उत्साह दिखाया| इसके साथ ही शिक्षिकों नें ग्रामीणों को वैक्सीन लगवानें के लियेव प्रेरित किया|
बुधवार को प्राथमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया| जिसमे ग्रामीणों नें उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराया| वैक्सीनेशन करनें आयीं एएनएम शाशि प्रभा नें कहा कि टीका लगवाने से कोई परेशानी नहीं होती। यह सुरक्षा कवच है। सभी को टीका लगवाना चाहिए।
विद्यालय के समस्त स्टाफ हेडमास्टर लोकेश कुमार, सहायक अध्यापक आदित्य विक्रम, देवानन्द, सहायक अध्यापक दीपा शुक्ला, राहुल यादव व नीरज कुमारी आदि नें ग्रामीणों को काफी समझाया और इससे होने वाले लाभों को बता कर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया| शाम तक कुल 80 ग्रामीणों नें टीकाकरण कराया|
प्रधान श्रीदेवी, प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह, सचिव सुधीर श्रीवास्तव व लेखपाल धर्मेन्द्र कुमार आदि रहे|
ग्रामीणों नें उत्साह के साथ लगवायी कोरोना वैक्सीन
RELATED ARTICLES