Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीआरपीएफ जबान की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़, देश भक्ति के नारों...

सीआरपीएफ जबान की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़, देश भक्ति के नारों से हर आँख हुई नम

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते दिन सीआरपीएफ जबान की खुद की काइबाइन से गोली लगनें से मौत हो गयी थी| शव घर आते ही कोहराम मच गया| हर कोई जबान के अंतिम दर्शन करना चाहता था| बुधवार दोपहर उसके अंतिम संस्कार में भी बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी| बंदेमातरम् और भारत माता के नारों के बीच जबान को मुखाग्नि दी गयी|
दरअसल बीते सोमवार को फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव याकूतगंज निवासी पूर्व प्रधान जितेंद्र यादव के 26 वर्षीय पुत्र सीआरपीएफ में चालक पद पर कार्यरत सचिन यादव की मौत खुद की कारबाइन से गोली लगनें से हो गयी थी| उसके बाद सचिन यादव का शव मंगलवार देर रात उनके पैत्रक निवास पंहुचा जिसके बाद कोहराम मच गया| उनके आवास पर भीड़ का तांता लग गया|
बुधवार को सीआरपीएफ की गाड़ी में तिरंगे में लिपटा शव फूलों से सजी हुई गाड़ी से पांचाल घाट को अंतिम यात्रा के लिए रवाना हुआ|सैकड़ो बाइकों और दर्जनों कारों और ट्रैक्टरों के हुजूम के साथ अंतिम यात्रा रवाना हुई| रास्ते भर भारत माता की जय और वंदेमातरम् के गगनचुंबी नारों लगते रहे| पांचाल घाट के स्वर्ग धाम पर सचिन के तिरंगे में लिपटे शव को नीचे उतारा गया| इसके बाद उसके ऊपर डाला गया तिरंगा सचिन के पिता जितेन्द्र यादव को दे दिया गया| सीआरपीएफ की टुकड़ी में आये चार जबान अनुज कुमार, निखिल कुमार, प्रभात राई और नागराज नें सचिन को गार्ड ऑफ आनर दिया| इसके बाद सचिन को उनके छोटे भाई सनी नें मुखाग्नि दी| इसके बाद सचिन का शव पंचतत्व में विलीन हो गया|
विजय यादव नें घर जाकर दी सांत्वना
निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य विजय यादव नें सीआरपीएफ जबान के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी| उन्होंने कहा सचिन जा जाना पूरे जनपद के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है| उनके परिवार के साथ वह गहरी संवेदना व्यक्त करते है|
अंतिम संस्कार में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार, सीओ सिटी नितेश कुमार, शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय, कोतवाल फतेहगढ़ जेपी पाल, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज हरीओम त्रिपाठी, यातायात प्रभारी रजनेश कुमार रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments