Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमारपीट और युवती के कपड़ें फाड़ने में चार फंसे

मारपीट और युवती के कपड़ें फाड़ने में चार फंसे

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) युवती और उसके परिवार के साथ मारपीट करनें और युवती के कपड़े फाड़ने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर स्थित एक मोहल्ला निवासी पीड़िता नें मुकदमा दर्ज कराया| पीड़िता नें बताया कि आरोपी दिनेश उर्फ गुल्लू व दिनेश उर्फ चुईयां, अनीता पत्नी दिनेश व लालू पत्नी दिनेश नें बीते 2 जुलाई को रात दस बजे उसके भाई के साथ मारपीट करनें लगे| शोर सुनकर वह भी बाहर आ गयी| आरोपियों नें भाई और छोटी बहन के साथ भी मारपीट की| आरोपियों के हमले से जान बचाकर सभी घर के भीतर भागे तो आरोपी घर के भीतर दाखिल हो गये उन्होने भाई और बहन के साथ जमकर मारपीट कर दी| पीड़िता के कपड़े फाड़ दिये|
पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 323,504, 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments