Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट पथराव, घटना का वीडियो वायरल

मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट पथराव, घटना का वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मामूली विवाद में दो पक्षों आमने-सामनें आ गये| जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया| कुछ लोग चुटहिल भी हुए| लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते बड़ी घटना होनें से बच गयी| पुलिस नें कई लोगों को हिरासत में ले लिया| पुलिस जाँच कर रही है| वहीं पथराव का वीडियो भी वायरल हुआ है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला रकाबगंज निवासी चन्द्रशेखर गिहार का पुत्र प्रेम गिहार गैस लेनें गया था| आरोप है कि प्रेम को मोहल्ला कटरा बक्शी निवासी रहीस व तौफीक आदि नें मारपीट कर दी| जिसकी सूचना प्रेम नें अपने परिजनों को दी| प्रेम की पिटाई से आक्रोशित उसके परिजन लाठी-डंडे लेकर आ गये| दूसरे पक्ष के लोगों नें पथराव कर दिया| कुछ देर में दोनों पक्ष से जबाबी पथराव हो गया| जमकर पथराव होनें से भगदड़ मच गयी| मुख्य मार्ग पथराव के चलते बंद हो गया| काफी देर तक अराजकता का नंगा नाच हुआ|
प्रेम की माँ रुक्मणी नें नें पुलिस को तहरीर दी| वहीं दूसरे पक्ष से युवती नें पुलिस को  तहरीर दी| जिसमे आरोप है कि युवक प्रेम उनके घर के बाहर कई दिनों से बैठता था| मंगलवार दोपहर उसने भद्दी-भद्दी बातें की| जब उससे उसके भाई नें आपत्ति की तो वह अपनी तरफ से 8-10 लोगों को लेकर आ गया| उन्होंने भाई के साथ मारपीट कर दी| उसके बाद आरोपियों नें पथराव किया| घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ नितेश कुमार, थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह आदि मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की|  पुलिस नें मौके से सुफियान पुत्र रोशन निवासी रकाबगंज, इब्राहिम व रहिस आदि के साथ ही कुछ महिलाओं को हिरासत में ले लिया|
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह नें बताया कि दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट और कुछ पथराव हुआ है| जाँच की जा रही| जाँच के बाद विधिक कार्यवाही होगी|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments