Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखुद की कारबाइन से सीआरपीएफ जबान की मौत

खुद की कारबाइन से सीआरपीएफ जबान की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोतवाली फतेहगढ़ के याकूतगंज निवासी सीआरपीएफ जबान के खुद की काइबाइन से गोली लग गयी| जिससे उसकी मौत हो गयी| सिपाही की मौत की खबर मिलने की घर में कोहराम मच गया और आस-पास मातम पसर गया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
याकूतगंज निवासी पूर्व प्रधान जितेन्द्र सिंह यादव का 26 वर्षीय पुत्र सचिन यादव सीआरपीएफ में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर सेक्टर में तैंनात था| मृतक सचिन के पिता जितेन्द्र नें बताया की बेटा सचिन 15 दिसंबर 2015 को सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था| सोमवार को सुबह वह अपने वाहन से जा रहे थे तभी अचानक खुद की काइबाइन से गोली चल गयी और सचिन गंभीर रूप से जख्मी हो गया| उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन देर रात उसकी मौत हो गयी|
घर पर सचिन की मौत की खबर आनें से कोहराम मच गया| मां मीरा यादव, भाई हंसराज यादव व बहन काजल, संगीता व कोमल का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|सचिन के घर पर सांत्वना देनें वालों का तांता लगा गया|

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments