Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEभूमि विवाद में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लहूलुहान

भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लहूलुहान

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी| लाठी-डंडो के साथ ही कुल्हाड़ी का भी प्रयोग किया गया| मारपीट में आधा दर्जन गंभीर घायल हो गये| जिन्हें सीएचसी लाया गया जहाँ से एक को लोहिया रिफर कर दिया गया|
थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम करनपुरदत्त में दो परिवारों के बीच भूमि विवाद में खूनी संघर्ष हो गया| जिसमे मूलचंद पुत्र दयाराम, अनिल पुत्र मूलचंद, शारदा देवी, निशा पत्नी अनिल व दूसरे पक्ष से शिवराम, रामू, विमल व विमलेश घायल हो गये|
घटना के समय दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर, लाठी-डंडे के साथ ही टकोरा लेकर भी हमला किया गया| पूरे मामले का वीडियो वायरल हो गया| अमृतपर पुलिस ने राजेपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है गंभीर घायलों को डॉ० प्रमीत राजपूत नें लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments