Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसमाप्ति तिथि के बाद भी बिक्री होते मिले खाद्य पदार्थ, कारोबारी को...

समाप्ति तिथि के बाद भी बिक्री होते मिले खाद्य पदार्थ, कारोबारी को नोटिस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) खाद्य सुरक्षा टीम नें जनरल स्टोर पर छापेमारी की तो काफी मात्रा में समाप्ति तिथि निकल जाने के बाद भी खाद्य वस्तुएं बिक्री होती मिलीं| जिस पर विक्रेता को नोटिस जारी किया गया है|
जिला अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनबाज हैदर आबिदी के द्वारा आवास विकास के अरुण राठौर के जनरल स्टोर पर छापेमारी की गयी| जिसमे कई खाद्य पदार्थ पतंजली के बिस्किट, पापड आदि समाप्ति तिथि निकलनें के बाद भी बिक्री होते मिले| जिस पर उन्हें विनिर्माता को समाप्ति तिथि निकला खाद्य पदार्थ वापस करनें के निर्देश के साथ ही नोटिस दिया गया|
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेंद्र सिंह, संतोष कुमार वर्मा, विमल कुमार व आशीष कुमार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments