Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEपुलिस सक्रिय होते ही नाटकीय ढंग से घर पंहुचा युवक

पुलिस सक्रिय होते ही नाटकीय ढंग से घर पंहुचा युवक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीती रात बारात से गायब हुए युवक का कोई पता नही चला तो परिजनों नें नोडल अधिकारी से शिकायत की| जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई तो युवक नाटकीय ढंग से अपने घर पंहुच गया|
दरअसल कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम सबितापुर निवासी धर्मेन्द्र पुत्र रोशन बीती रात गाँव में आयी एक बारात में गया था| जहाँ से वह लापता हो गया| पूरी रात परिजन उसकी तलाश करते रहे| रविवार दोपहर तक उसका कोई सुराग नही लगा तो थाना क्षेत्र के  जसुपुर आयीं नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला से परिजनों नें गुहार लगायी|
जिस पर एसपी अशोक कुमार मीणा नें मामले में पुलिस को सक्रिय किया| पुलिस नें जाँच तेज की तो लापता युवक धर्मेन्द्र अचानक अपने घर पर नाटकीय ढंग से प्रगट हो गया| जिसके बाद पुलिस नें राहत की साँस ली|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments