फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी मोनिका यादव के द्वारा जीत दर्ज करनें के बाद भाजपा का उत्साह दो गुना हो गया है|अब भाजपा नें जिले के सभी व्लाकों के प्रमुखों की कुर्सी पर कब्जा जमानें के लिए बिसात बिछानी शुरू कर दी है।
रविवार को जिला संगठन प्रभारी व पिछड़ा वर्ग वित्त विकास के चेयरमैन राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त बाबूराम निषाद ने आगामी ब्लॉक प्रमुख चुनाव की दृष्टि से कोर कमेटी की बैठक संपन्न कर व्लाक प्रमुख प्रत्याशियों के नामों पर मंथन भी किया|
जिला संगठन प्रभारी कहा जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव परिणाम आने के बाद यह स्पष्ट हो चुका है भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व पर जनता का पूर्ण विश्वास कायम है,आगामी ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर संगठन आगामी रणनीति पर विचार कर रहा है, पार्टी संगठन ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी चयन को लेकर स्पष्ट नीति अपना रहा है इसके लिए पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता व पदाधिकारी को ब्लाक प्रमुख पदों पर प्रत्याशी बनाया जाएगा। भाजपा जिले के समस्त ब्लाक प्रमुख पदों पर प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी।
समाजवादी पार्टी प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा करना चाहती है। योगी के साढे 4 वर्ष के शासनकाल में अराजक तत्वो एवं माफियाओं पर बड़ी करवाई करके प्रदेश में सुशासन का संदेश दिया। जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने बताया ब्लॉक प्रमुख चुनाव की दृष्टि से कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई है। संगठन जल्द ही ब्लॉक प्रमुख के समस्त पदों पर प्रत्याशी चयन करेगा।
सांसद मुकेश राजपूत, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटीक, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, फतेह चंद वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, भूदेव सिंह राजपूत, पूर्व जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, जिला पंचायत सदस्य कुंबरजीत सिंह राजपूत, पूर्व चेयरमैन शमशाबाद विजय गुप्ता, शिवांग रस्तोगी आदि रहे|
भाजपा नें किया व्लाक प्रमुख दावेदारों के नामों पर मंथन, प्रत्याशियों की घोषणा जल्द
RELATED ARTICLES