Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपौधारोपण के साथ ही उन्हें पेंड बनानें का भी लें संकल्प

पौधारोपण के साथ ही उन्हें पेंड बनानें का भी लें संकल्प

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले की नोडल अधिकारी व माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला नें जनपद में पंहुच पौधारोपण कर अभियान का शुभारम्भ किया| इसके साथ ही आम जनमनस को संदेश दिया कि पौधारोपण के साथ ही उन्हें पेड़ बनानें का संकल्प भी हमरे लिए जरूरी होना चाहिए|
सुबह लगभग लगभग 10:30 बजे निरीक्षण भवन फतेहगढ़ पंहुची नोडल अधिकारी के कुछ देर रुकनें के पश्चात ग्राम जसुपुर में ग्राम समाज की भूमि पर वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पंचवटी व हरीशंकर स्मृति वन की स्थापना हेतु पौधा रोपण में प्रतिभाग किया|
इसके बाद नोडल अधिकारी इसी जगह पर वृक्षारोपण जन आन्दोलन की कार्यशाला में हिस्सा लिया और पौधारोपण किया|
नोडल अधिकारी दोपहर विकास खंड राजेपुर परिसर के पीछे पावर हाउस के पास ग्राम विकास विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण में प्रतिभाग किया| इसके बाद उन्होंने ग्राम कनिकापुर में राजकीय माडल इंटर कालेज  माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण में प्रतिभाग किया| उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है| लिहाजा हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए| पौधा रोपण करनें के साथ ही उन्हें पेंड बनानें का भी संकल्प लें|जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आज विभिन्न विभागों द्वारा 29 लाख पौधे लगाए गए है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि आज सब संकल्प ने की वृक्ष लगाना भी है और उसको बचाना भी है। सभी नागरिक पौधों को बचाने की जिम्मेदारी उठाएं।नोडल अधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारे बचपन से हमारे करीबी मित्र जैसे होते है।जीवन मे पग-पग पर लकड़ी हमारा साथ देती है। ऑक्सीजन भी वृक्ष से ही प्राप्त होती है। शासन द्वारा जनजागरूकता फैलाने हेतु पूरे प्रदेश में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम कराए जा रहे है। उन्होंने जनसमान्य से अपील की सभी अधिक से अधिक पौधे लगाए और आस-पास के लोगों को भी पौधे लगाने हेतु प्रेरित करे। विद्यालयों में फल/छायादार पौधों से वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न विभागों द्वारा 29 लाख पौधों से एक साथ वृक्षारोपण कराया जा रहा है। जनपद में करीब 3000 हैक्टेयर भूमि जिस पर लोग अनावश्यक कब्जा किये हुए थे को कब्जामुक्त कराया गया और उस भूमि पर वन विभाग के माध्यम से वन स्थापित कराए गए है। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।
विधायक सुशील शाक्य, सीडीओ एम अरुन्मोली, एसडीएम सदर अनिल कुमार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments