Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसुबोध को 6 मतों से हरा मोनिका बनी जिला पंचायत अध्यक्ष

सुबोध को 6 मतों से हरा मोनिका बनी जिला पंचायत अध्यक्ष

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला पंचायत चुनाव का फैसला आ गया| जिसमे सुबोध यादव को मोनिका यादव नें 6 मतों से पराजित किया|  भाजपा समर्थकों नें अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाये|
दोपहर बाद 3 बजे मतगणना शुरू हुई जिसमे कुछ मिनटों में ही फैसला मत पेटी से बाहर आ गया| सुबोध यादव को कुल 12 मत मिले जबकि मोनिका यादव को 18 मत मिले| जिससे आधा दर्जन मतों से सुबोध नें हार का मुंह देखा और पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव की पुत्री मोनिका यादव जिले की प्रथम महिला निर्वाचित हुई|
चुनाव हारनें के बाद सुबोध मायूस होकर मतगणना कक्ष के बाहर निकल गये| जबकि मोनिका यादव और सचिन यादव समर्थकों को जब जीत की  खबर लगी तो वह अपना उत्साह रोंक नही पाए| भाजपा नेताओं नें जय श्रीराम के साथ ही अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाये| पुलिस नें भीड़ को बाहर बैरियर पर ही रोंक दिया था| बाद में जुलूस के साथ मोनिका सचिन डीएनकालेज तक आये और उसके बाद मिनी बस से रवाना हो गये| फिलहाल राजनीति की पिच पर सचिन की बेहतरीन बल्लेबाजी कर फिर अपना कद बड़ा कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments