Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEतागादा लेनें गयी महिला के साथ छेड़छाड़, मारपीट

तागादा लेनें गयी महिला के साथ छेड़छाड़, मारपीट

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) तगादा करनें गयी महिला के साथ मारपीट कर दी गयी|  महिला नें छेड़छाड कर कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया| पुलिस नें तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|
कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला नें आरोप लगाया कि वह तगादा करनें के लिए बीते 26 जून को शाम लगभग 7 बजे गयी थी| जब आरोपियों से तगादा किया तो उन्होंने मारपीट कर छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़ दिये|पीड़िता नें आरोपी राजू चौहान, अनीता चौहान, शिव दुलारीके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| जाँच दारोगा हेमंत कुमार को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments