Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिला पंचायत चुनाव के लिए रूट हुआ डायवर्जन, पढ़े पूरी खबर

जिला पंचायत चुनाव के लिए रूट हुआ डायवर्जन, पढ़े पूरी खबर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति व्यवस्था / यातायात व्यवस्था हेतु 2 जुलाई को सायंकाल 8 बजे से 3 जुलाई को रात्रि 10 बजे तक नगर क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनो का रूट डायवर्जन किया गया है। जिसका विवरण पढ़े-
1- कमालगंज की तरफ से फतेहगढ़ की ओर आने वाले वाला बड़ा वाहन / रोडवेज बस जिला जेल चौराहा से सेन्ट्रल जेल की तरफ होकर अपने गनतव्य स्थान को जायेगा।
2- फर्रूखबाद से फतेहगढ़ की ओर आने वाला बड़ा वाहन / रोडवेज बस अम्बेडकर पार्क तिराहा से जे0एन0वी रोड होकर अपने गनतव्य स्थान को जायेगा।
3- आर्मी चौराहा से कचहरी, कलेक्ट्रेट तक वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा सिर्फ डयूटी में लगे अधिकारी / कर्मचारीगण व वोटर तथा निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकृत पत्रकार ही आयेगें तथा निर्धारित पार्किगं डी0एन0डिग्री कालेज में ही गाड़ी पार्क करेगें।
4- मुख्य विकास अधिकारी आवास से लेकर कलेक्ट्रेट तक वाहन प्रतिबन्धित रहेगा सिर्फ डयूटी में लगे अधिकारी / कर्मचारीगण व वोटर तथा निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकृत पत्रकार ही जायेगे तथा न्यायालय में आने-जाने वाले कर्मचारी मुख्य विकास अधिकारी आवास होते हुए आफीसर्स कालोनी होते हुए न्यायालय जायेगें तथा पार्किगं ट्रेजरी वाली गली में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments