Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखबर का असर: शहर कोतवाली के गिरे लेंटर की रिपेयरिंग शुरू

खबर का असर: शहर कोतवाली के गिरे लेंटर की रिपेयरिंग शुरू

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर कोतवाली में कार्यरत पुलिस कर्मियों के लिए राहत वाली खबर है कि बीते दिनों गिरे कोतवाली के लेंटर की रिपेयरिंग का कार्य शुरू हो गया| जिससे कार्यरत पुलिस कर्मियों नें राहत की सांस ली|
दरअसल शहर कोतवाली के डाक कक्ष में कई पुलिस कर्मी बैठकर विभागीय कार्य संपादित करते है| बीते दिनों इस कक्ष का लेंटर का कुछ टुकड़ा भरभरा कर गिर गया| जिससे पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे| खबर को जेएनआई में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया| गुरुवार को टूटे लैंटर की रिपेयरिंग का कार्य शुरू हो गया|
शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय नें बताया कि रिपेयरिंग का कार्य शुरू करा दिया गया है| बजट मंजूर होनें भेजा गया था लेकिन अभी बजट मंजूर नही हुआ है| लिहाजा पास से ही रिपेयरिंग करायी जा रही है|
इसे भी पढ़े- डर के साये में काम करनें को मजबूर पुलिस कर्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments