बिजली गुल होनें से खफा लोगों नें लगाया जाम, पुलिस से नोकझोंक

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात बिजली ना आनें से खफा होकर लोगों नें जाम लगा दिया | जिससे वाहनों की लम्बी कतारें लग गयीं| समझानें आये पुलिस कर्मियों के साथ भी कुछ लोगों नें नोकझोंक कर दी| पुलिस नें बड़ी मुश्किल से ट्रांसफार्मर नया लगवानें का भरोसा दिया जिसके बाद जाम खुल सका|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंडीयाना में बीते दिन दोपहर से बिजली सप्लाई नही आ रही थी| भीषण कर्मी के चलते लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया| जिसके बाद लोगों नें बद्री विशाल डिग्री कालेज के निकट फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया और धरने पर बैठ गये| घटना की सूचना पर पहले आवास विकास चौकी इंचार्ज विशेष कुमार, कादरी गेट चौकी इंचार्ज रमेश यादव आदि मौके पर आ गये और जाम लगाये लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस से नोकझोंक कर उनका वीडियो बनाने लगे| जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय अभी आ गये उन्होंने जल्द ट्रांसफार्मर रखाने का वायदा किया जिसके बाद जाम खुल सका|
राजीव गुप्ता, कल्लू तिवारी, राधेश्याम चतुर्वेदी, रमेश तिवारी, राजीव मि,श्रा जितेंद्र यादव वीरेंद्र अंकित शर्मा आदि लगभग आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे|